रामशंकर की रिपोर्ट -आरा से रिपोर्ट / केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुए, शोभा यात्रा का किया स्वागत और आरती. आरा में रामनवमी के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. हनुमान मंदिर में राम राम होता रहा. चैत्र शुक्ल पक्ष के मौके पर आरा शहर राम मय हो गया. कोरोना काल के बाद आरा की सड़क पर राम भक्तों का सैलाब आ गया. चारों तरफ भगवान श्री राम के गूंज. कहीं शंकर का रूप धरकर तांडव नृत्य हो रहा था तो कहीं काली के रौद्र रूप धारण किए कलाकार अपने और लोगों को आकर्षित कर रहे थे. आरा के विभिन्न मार्गो से होते हुए कई शोभा यात्राएं निकली. शोभा यात्रा को भव्य रूप देने के लिए न सिर्फ कलाकार और बैंड बाजों के इंतजाम था बल्कि एक झांकी में तो कई तरह के इंतजाम किए गए थे. शोभा यात्रा को लेकर आरा के लोगों में काफी उत्सुकता देखा जा रहा था. कई शोभायात्रा में महिलाओं का जत्था शामिल था. बैंड बाजा ढोल नगाड़े घोड़ा और हाथी भी शामिल थे. बच्चे राम लक्ष्मण सीता और हनुमान के साथ गदा लेकर वानर सेना बने हुए थे.