निखिल की रिपोर्ट /बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया है। इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के छात्र है। इन्हें 489 अंक प्राप्त हुआ है। यह शेखपुरा जिले की रहने वाले बताए जा रहे है। इनका नाम मोहमद रुम्मान अशरफ है। दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं। सिर्फ 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है। इसके लिए टॉपर्स का फिजिकल वैरिफिकेशन पहले ही हो चुका है। 81.04 फीसदी स्टूडेंट इस बार सफल हुए हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर समेत कई पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है। इस बार की परीक्षा में कुल स्टूडेंट सफल हुए हैं। जिसमें प्रथम श्रेणी से पास हुए स्टूडेंटओं की संख्या 5 लाख 11 हजार 623 है। जबकि द्वितीय 2 लाख 99 हजार 518 है। तृतीय श्रेणी से पास स्टूडेंट हो की संख्या 19 हजार 447 है। इस बार परीक्षा में कुल 13 लाख 05 हजार 203 स्टूडेंट पास हुए।