कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /पटना, १ अप्रैल। मेंटल हेल्थ में सेवा और मानव-संसाधन उपलब्ध कराने वाली एशिया की सबसे बड़ी संस्था ‘मॉम्ज बिलीफ’ आगामी ३ अप्रैल को, विकलांगता के क्षेत्र में पुनर्वास-विज्ञान के सबसे पुराने संस्थान इंडियन इंस्टिच्युट औफ़ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च, बेउर में ‘कैंपस सेलेक्शन’करेगी। कम्पनी का तीन सदस्यीय दल ३ अप्रैल को प्रातः पटना पहुँचेगा और ११ बजे से सेलेक्शन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। इस दल में प्रज्ञा परमिता चतातरे, चरण जीत कौर तथा शिवम् राजपुत सम्मिलित हैं ।यह जानकारी देते हुए, संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने बताया है कि इस मीट में फ़िज़ियोथेरापी, स्पीच थेरापी तथा अकूपेशनल थेरापी में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम पूरा कर चुके तथा अंतिम वर्ष के छात्र भाग ले सकते हैं। संस्थान की ओर से पूर्ववर्ती और अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को १० बजे तक कार्यालय परिसर में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।