निखिल की रिपोर्ट : भागलपुर जिला के खड़ीक थाना क्षेत्र मैं शुक्रवार की देर संध्या विसर्जन के बाद लौट रहे व्यक्तियों के साथ दो पक्षों में विवाद हुई जिसमें एक महिला घायल हो गई थी इसी आक्रोश में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूरे कर एक बाजार को हिंदू पक्ष के द्वारा बंद करने का निर्णय लिया गया था देर रात्रि हिंदू पक्ष के द्वारा आरोपियों के खिलाफ खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई खरीक बाजार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार लगातार खरीक बाजार में व्यवसायियों के पीछे संपर्क बनाए रखा वही खरीद थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान पुलिस बल के साथ बाजार में नजर आए ताकि कोई भी असामाजिक तत्व इस सौहार्द को ना खराब करें लेकिन व्यवसायियों की मांग के आगे रखते हुए खरीक थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच एसडीएम उत्तम कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार व कई थानों के थानाध्यक्ष की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक की गई जिसमें दोनों पक्षों ने अपना अपना समस्या सुनाएं हिंदू पक्ष के तरफ से व्यवसाई वर्ग ने कहा कि पूर्व में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था हम लोग चाहते हैं कि बीती रात जो घटना हुई फिर आगे भविष्य में कभी इस तरह की घटना ना हो और इसमें जो भी दोषी हैं उसे जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर सजा दिलाया जाए इस पर एसडीएम उत्तम कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने आश्वासन दिया कि एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है पुलिस के द्वारा 5 दिन के अंदर कार्रवाई कर दी जाएगी आप लोग बाजार को सुचारू रूप से चलाएं पुलिस गश्त करती रहेगी किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर हमारे नंबर पर आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं पदाधिकारियों की बातों से सहमति होकर व्यवसाई वर्ग ने बाजार खोलने का निर्णय लिया और प्रशासन से आग्रह किया कि यदि 5 दिन के अंदर दोषियों के ऊपर कार्रवाई नहीं होती है तो 5 अप्रैल 2023 तारीख के बाद पूरे व्यवसाई वर्ग खरीक बाजार बंद करने के लिए स्वतंत्र रहेगा.