पटना : एक और दो अप्रैल को पारस एचएमआरआई अस्पताल और आर्थोपेडिक रिसर्च एंड एजुकेशन फाउंडेशन (ओआरईएफ) के संयुक्त प्रयास से जोड़ों एवं लिगामेंट के ट्रीटमेंट संबंधित विषय पर पटना के होटल मौर्या में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पारस एचएमआरआई अस्पताल की ऑर्थो टीम की ओर से संचालित इस कार्यशाला में देशभर के हड्डी रोग से जुड़े डॉक्टर्स एवं विशेषज्ञ शामिल हुए। इस दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान पारस एचएमआरआई अस्पताल की ऑर्थो टीम एवं देश के कोने-कोने से आये हड्डी रोग विशेषज्ञों ने जोड़ों एवं लिगामेंट से संबंधित विषय पर अपने-अपने व्याख्यान (लेक्चर) प्रस्तुत किए और इस क्षेत्र में हुए नवीनतम तकनीक एक दूसरे से साझा किए।कार्यशाला में दूसरे राज्यों से आये हड्डी रोग विशेषज्ञों ने जोड़ों के ट्रीटमेंट से जुड़े मामलों पर गहन चर्चा की तथा अपने अनुभवों को भी साझा किया। दो दिनों तक चले इस कार्यशाला में अनुभवी डॉक्टरों ने जोड़ों एवं लिगामेंट से जुड़े मामलों पर पांच लाइव सर्जरी का डेमो भी किया। पारस एचएमआरआई के डायरेक्टर (आर्थोपेडिक) एवं औरगेनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ.जॉन मुखोपाध्याय ने एचटीओ से जुड़े मामले पर लाइव सर्जरी की। पारस एचएमआरआई के चीफ कंसल्टेंट, अर्थोस्कोपिक सर्जन एवं औरगेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता ने मल्टी लिगामेंट नी इंजुरी से जुड़े मामले की लाइव सर्जरी की। वहीं, दूसरी ओर डॉ. राजकुमार अमरावती ने मेनिसकस से जुड़े मामले में लाइव सर्जरी का प्रदर्शन किया। इसके अलावा कोलकाता के डॉ. रंजीत रमन, डॉ. दीपक जोशी, लखनऊ के डाॅ. अशीष कुमार, दिल्ली के डाॅ. भरत बहरे एवं डॉ. भूषण सबनीश ने अलग-अलग मामलों से जुड़े जटिल सर्जरी का लाइव प्रदर्शन किया। इस खास आयोजन में शामिल तमाम डॉक्टरों ने कार्यशाला के दौरान हाल ही में हुए जोड़ों से संबंधित इलाज के कुछ मामलों से जुड़े अनुभवों को भी वहां मौजूद अन्य प्रतिभागियों के बीच साझा किया तथा इस क्षेत्र में लगातार हो रहे नवीनतम विकास पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। अब हड्डी से जुड़े रोगों के किसी भी इलाज के लिए मरीज को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। कम खर्च में सभी इलाज पारस एचएमआरआई अस्पताल में ही उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में पारस हेल्थ के रीजनल डाइरेक्टर (इस्ट) डॉक्टर सुहास आराध्ये भी मौजूद थे।पारस HMRI के बारे में पारस एचएमआरआई, पटना बिहार और झारखंड का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है। 350 बिस्तरों वाले पारस एचएमआरआई अस्पताल में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। हमारे पास एक आपातकालीन सुविधा तृतीयक और चतुर्धातुक देखभाल, उच्च योगा और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है।