कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / गृह मंत्री अमित शाह का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, बोलें अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के लिए बिहार को जलाने वाले JDU-RJD गठबंधन को बिहार की जनता ने उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।नवादा जनसभा में उमड़े इस जनसैलाब ने बिहार में परिवर्तन का बिगुल फूंक दिया है।नवादा गृह मंत्री अमित शाह आज हिसुआ के इंटर विद्यालय में आम सभा को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाया कि बिहार के सासाराम और नालंदा में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई हमारी सरकार बनी तो दंगाइयों की खैर नहीं है। उन्होंने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार में जल्द से शांति बहाल की जाएगी।बिहार में जल्द से शांति की स्थापना की जाय, जंगल राज वाली सरकार बिहार में शांति ला सकती है। महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेकना है। देश की जनता ने तय किया है मोदी को प्रधानमंत्री बनेगा। 2024 के बिहार में 40 सीट बीजेपी लायेगा।नीतीश कुमार गलत फहमी में है न हो पीएम बनेगा न वो सीएम बनेंगे। जाति बाद को बढ़ावा नहीं सता की लालच में तेजस्वी ने नीतीश कुमार को सांप ,लालची, पलटू,गिरगिट कहा। लेकिन सता की लालच में नीतीश कुमार आर जे डी की गोद में बैठ गए।दंगों को लेकर अमित शाह का बड़ा हमला.नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार दंगे की आग में झुलस रहा है और ऐसे में वे प्रार्थना करते हैं कि यहां जल्द शांति हो. उन्होंने कहा कि बिहार का हाल जानने के लिए रविवार की सुबह उन्होंने राज्यपाल को फोन किया तो जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह बुरा मान गये. लेकिन ललन सिंह शायद भूल गये हैं कि मैं देश का गृह मंत्री हूं और बिहार भी देश का हिस्सा है. बिहार की सरकार स्थिति नही संभाल पा रही है इसलिए मैंने गर्वनर को फोन किया।केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अभी बिहारशरीफ और सासाराम में आग लगी है, राज्य सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. बिहार के लोग 2024 में मोदी जी को फिर से देश में लायें और फिर 2025 में भाजपा की सरकार बनाइये. हम बिहार की सत्ता में आये तो दंगा करने वालो को उलटा लटका कर सीधा कर देंगे. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के शासन में दंगे नहीं होते. हम तुष्टिकरण की राजनीति नही करते. जो दंगा करेगा उसे सजा मिलेगी।