कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अमित शाह के बिहार दौरे पर निशाना साधा है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के सासाराम मामले में रिपोर्ट मांगने के सवाल पर नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र को हक है वह राज्यों से रिपोर्ट तलब करे लेकिन रिपोर्ट के बहाने राजनीति की जो कोशिश हो रही है उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि बिहार को गोधरा बनाने की किसी को इजाजत नहीं है.नीरज कुमार ने कहा कि अमित शाह ने जनसभा में बयान दिया कि हिंसा की वजह से सासाराम में लोग मारे जा रहे हैं. नीरज कुमार ने कहा कि गृहमंत्री ये बताएं कि सासाराम में किसकी हत्या हुई है. वहां कौन मारा गया है. उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री को इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता है. क्योंकि अमित शाह झूठ बोल रहे हैं कि सासाराम में हिंसा की घटना में कोई मारा गया है.