कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /बिहार के दो जिलों में रामनमवी जुलूस के दौरान बवाल हो गया था. इसके बाद से दोनों जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस मामले को लेकर एडीजी ने जानकारी दी. बिहार के सासाराम और नालंदा में हुई हिंसक घटना पूरे देश के सुर्खियों में है. इस मामले को लेकर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नालंदा और सासाराम में शांतिपूर्ण स्थिति है. पर्याप्त सुरक्षा बल कैंप कर रहे हैं. अभी तक नालंदा में 15 प्राथमिकी हुई है.130 की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, सासाराम में दो एसएसबी और एक रैफ की कंपनी कैंप कर रही है. रोहतास में अब तक 43 की गिरफ्तारी हुई है. आज सुबह पांच बजे सासाराम में विस्फोट की खबर आई. किसी घर के बाहर पटाखा फोड़ा गया, इस मामले की सत्यता की जांच की गई.