सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो /सूरत की अदालत ने दिया राहुल गांधी को जमानत, 3 राज्यों के मुख्यमंत्री को लेकर पहुंचे थे सूरत राहुल. सूरत की अदालत से राहुल गांधी को जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हर लड़ाई लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. रतनगढ़ का मेला सत्य मेरा अस्त्रों सत्य ही मेरा आसरा है. रमेश पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को मोदी उपनाम पर माफी नहीं मांगने के लिए निचली कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी. सूरत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने शिकायतकर्ता भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूणेश मोदी को नोटिस जारी कर दिया. कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को लेकर सोमवार को संसद से लेकर सूरत की अदालत तक सरगर्मी रही. दोपहर करीब 3:00 बजे सुनवाई के समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के अन्य नेता अदालत कक्ष में मौजूद रहे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल हिमाचल के मुख्यमंत्री रविंदर सिंह सत्य और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ मौजूद रहे.