धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट -दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भ्रष्टाचार पर बड़ा हमला- जांच एजेंसियों पर हमला बोलते हैं भ्रष्टाचारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश में सबसे ज्यादा हावी रहा है परिवारवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आश्वस्त किया कि किसी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की सीबीआई की पहचान न्याय के ब्रांड के रूप में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय जांच ब्यूरो के 60 साल पूरे होने पर आयोजित डायमंड जुबली समारोह में सीबीआई के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि जिनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं वह बहुत ताकतवर लोग हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई के अधिकारियों को कहा की जो लोग बरसों बरस तक सरकार सिस्टम का हिस्सा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगा तो ओ लोग दबाव बनाने का प्रयास करेंगे ही.बरसो बरस तक उन्होंने भी एक इकोसिस्टम बनाया है. इसलिए जब आप उन पर कार्रवाई करते हैं तो उनका इको सिस्टम आपके संस्थाओं को छवि बिगाड़ने के लिए सक्रिय हो जाता है. एजेंसी ऊपर हमला बोलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह लोग आपका ध्यान भटका आते रहेंगे लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है. हर देशवासी की यही इच्छा है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि देश आपके साथ है और देश का संविधान आपके साथ है.