छपरा, निखिल दुबे : जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना था कि स्नातक प्रथम खंड के अंकपत्र की हार्ड कॉपी अभी तक महाविद्यालय में नहीं भेजी गई है। इस कारण प्रमोटेड छात्र-छात्राओं का परीक्षा प्रपत्र नहीं भरा जा रहा है। पीएचडी कर रहे छात्र-छात्राओं को अभी तक प्रवेश पत्र, अंकपत्र, क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी अभी तक नहीं दी गयी है। शोध कर रहे छात्र-छात्राओं को अब सिनॉप्सिस जमा करना है और कोई भी सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी नहीं है। यहां तक कि ऑनलाइन भी हटा लिया गया है आखिर छात्र-छात्रा जब सिनॉप्सिस जमा करेंगे तो सर्टिफिकेट क्या लगाएंगे? आर एस ए के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी बात मान ली।
स्नातक प्रथम खंड का परीक्षा प्रपत्र 9 अप्रैल तक भरने का डेट बढ़ा दिया। सारे सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में अप्लाई का डेट बढ़ाने की मांग की गई। साथ में पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2022 के परीक्षा के तिथि जल्द घोषणा करने की भी मांग की गई। उसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से प्रभारी कुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह, कुलसचिव डॉ सरफराज अहमद, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह ने संगठन के कार्यकर्ताओं से वार्ता किया। संगठन के संरक्षक प्रमेंद सिंह कुशवाहा, संगठन के सह संयोजक विकास सिंह सेंगर, संगठन महासचिव राहुल यादव, दीपा पांडे, हिमांशु कुमार, सौरभ कुमार गोलू, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन में उपस्थित थे।