निखिल दुबे / कंट्री इनसाइड न्यूज़ : जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट के न्यायाधीश ताशी राबस्टन ने सोमवार को मुबारक मंडी का दौरा कर वहां चल रहे जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति की समीक्षा की। कोर्ट ने 31 मार्च को मामले की सुनवाई करते हुए कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की थी।
न्यायधीश के नेतृत्व में टीम ने ऐतिहासिक मुबारक मंडी में पिछले 11 साल से चल रहे जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति की जानकारी ली। अभिलेखागार का भी दौरा किया। टीम को पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने जीर्णोद्धार से संबंधित कार्यों की जानकारी दी।
टीम ने यह जानकारी ली कि आखिर जीर्णोद्धार के कार्य में इतना विलंब होने का कारण क्या है और कब तक इसे पुराने स्वरूप में लाया जा सकता है। ज्ञात हो कि कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पाया था कि पिछले 11 साल से चल रहे जीर्णोंद्धार के काम में अब तक 10 फीसदी की ही प्रगति हुई है। अभिलेखागार में अब भी 12 लाख पृष्ठों का डिजिटलीकरण नहीं हो पाया है। जबकि 31 मार्च तक संपूर्ण कार्य को पूरा किया जाना था।