कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट : 9 अप्रैल रविवार की संध्या 6.00बजे पूर्वमुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के आवास 10सर्कुलर रॉड पटना मे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसादके परिवार के सदस्य यथा श्रीमती राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वन एवम पर्यावरण मंत्री श्री तेजप्रताप यादव ने संयुक्त रूप से दावत ए इफ्तार का आयोजन कर रोज़ेदारों के साथ समाज के सभी छेत्रों के गंमन्याय व्यक्तियों को आमंत्रित किया है।दावत ए इफ्तार की तैयारी का जायजा आज शाम उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने लिया और तैयारी की विस्तृत जानकारी ली और राजद कार्यकर्ताओं को हिदायत दिया कि जो लोग दावत ए इफ्तार मे शिरकत के लिये आएं उन्हें पूरा सम्मान और आदर दिया जाय।रोज़ेदारों को इफ्तार,वजू, एवम नमाज की अदायगी मे कोई कठिनाई न हो इसका विशेष धयान कार्यकर्ता रखें।इस समीक्षा बैठक मे राजद के वरीय नेता यथा श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्री तनवीर हसन, मंत्री यथाश्री आलोक कुमार मेहता, श्री इसराइल मंसूरी, विधायक श्री अखतरुल इस्लाम शाहीन, विधायक श्री अली अशरफ सिद्दीकी, विधायक श्री यूसुफ सलाउद्दीन, पूर्व विधायक यथा श्री भोला यादव,श्री शक्ति यादव, श्री अनवर आलम, श्री रियाजुल हक़,प्रवक्ता श्री एजाज अहमद, राजद नेता श्री नंदू यादव, श्री गुलाम रब्बानी, सहित अनेको राजद नेता उपस्थित थे।श्री भोला यादव की निगरानी मे दावत इफ्तार की तैयारी जोरों पर चल रही है।