कौशलेन्द्र पाराशर -पटना ब्यूरो / मुख्यमंत्री नीतीश ने किया” इफ्तार” का आयोजन,चिराग और बीजेपी के नेता शामिल नहीं हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार भारतीय जनता पार्टी के लोग इफ्तार में आते थे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा- यह आयोजन सरकार की तरफ से किया जाता है सभी लोगों का आमंत्रण होता है. अगर भारतीय जनता पार्टी के लोगों को इस पर आपत्ति है तो उन्हीं से पूछ लीजिए कि वह क्यों नहीं आते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को आजकल बिना मतलब के बात करने की आदत हो गई है. विपक्ष के लोग और अन्य दलों के लोग भी पार्टी स्तर पर अपना आयोजन करते रहते हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह करने में स्थित एक संवाद पवित्र रमजान के मौके पर रोजेदारों के लिए इस तरह का आयोजन किया था और उन्हें आमंत्रित किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि आज के आयोजन से राज्य के विभिन्न जगहों से कई लोग आए हैं. मुझे उनसे मिलकर काफी खुशी हुई है. सभी लोग आपस में मिलजुल कर प्रेम से रहना चाहते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण 2 वर्ष तक आयोजन नहीं किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी अशोक चौधरी संजय झा,आलोक मेहता, जमा खां सहित बिहार सरकार के सभी बड़े नेता शामिल हुए।