पूर्वी-चम्पारण, रंजय कुमार : मोतिहारी जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में एक युवक को घर से बुला कर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मर्डर के बाद शव को फेंक दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत मे लिया है। घटना शनिवार की देर रात पहाड़पुर थाना इलाके के कमाल पिपरा गांव की है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके से दो कारतूस, दो खोखा बरामद कर एक बाइक जब्त की गई है।
मृतक युवक की पहचान पहाड़पुर थानाक्षेत्र के कमाल पिपरा निवासी कन्हैया तिवारी के पुत्र बिपिन तिवारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है विपिन तिवारी को शनिवार की रात फोन आया, उसके बाद दो युवक बाइक से उसे लेने आए। बिपिन उनके साथ चला गया। उसके जाने के करीब एक घंटे बाद अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार को सूचना मिली की लौकाहा चेकर इलाके में एक शव फेंका हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस बीच रविवार को युवक की पहचान उसके स्वजनों ने की। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि युवक का भी चरित्र आपराधिक रहा है। वहीं, पुलिस ने मामले में संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है। और सघन पूछताछ की जा रही है।
घटनास्थल से मिली बाइक का पुलिस सत्यापन कर रही है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता चला है कि बाइक पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थानाक्षेत्र के माधोपुर निवासी व्यक्ति के नाम से है।
अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह बाइक घटनास्थल पर कैसे पहुंची। बाइक लूट का मामला मझौलिया थाना में दर्ज है, जबकि युवक के पास से जो सेलफोन मिला है, वह जागा पाकड़ से लूटा गया है। पुलिस इस आधार पर युवक के आपराधिक कनेक्शन को भी खंगाल रही है। थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। चारो से सघन पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही पूरे प्रकरण का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।