निखिल दुबे की रिपोर्ट /शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर आज नीतीश कैबिनेट ने मुहर लगा दी. शिक्षक अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई. 2 वर्षों से शिक्षक अभ्यर्थी लगातार नियमावली के इंतजार कर रहे थे.अब शिक्षक बहाली नियमावली के गठन के बाद बिहार सरकार के नियंत्रण में विद्यालय अध्यापक का एक नया संवर्ग गठन होगा. यह संवर्ग राज्य कर्मी का होगा. शिक्षक अब राज्यकर्मी होंगे. इसके अलावे वर्तमान में पंचायती राज्य संस्था एवं नगर निकाय अंतर्गत नियुक्त कर्मी भी इस नियमावली की नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से राज्य कर्मी के इस नए संवर्ग में नियुक्त हो सकेंगे.CM नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी.नीतीश कैबिनेट मीटिंग में 6 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है.शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. शिक्षक नियमावली २०२३ पर मुहर लगा दी गई है. नए फैसले के अनुसार अब शिक्षक राज्य कर्मी होंगे. बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई) सेवा शर्त नियमावली २०२३ की स्वीकृति दी गई है. अब आयोग के माध्यम से शिक्षकों की बहाली होगी.