कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातें करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नालंदा हिंसा में बात सामने आई है कि एक संगठन से जुड़े लोग इसमें शामिल है इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा जांच हो रहा है और जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं उन पर कार्रवाई हो रही है किसी को बख्शा नहीं जा रहा है और सारी चीजों को सामने आने दीजिए सब क्लियर हो जाएगा.भाजपा ने आरोप लगाया है कि महागठबंधन पक्षपात कर रही है और चुन-चुन कर एक खास पक्ष के लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है इसको लेकर तेजस्वी ने कहा ऐसी कोई बात नहीं है.इफ्तार को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी सवाल खड़ा किया है इसको लेकर तेजस्वी ने कहा अजीब हाल है एक-एक चीजों पर जब से हुआ है तब से लोगों की नजर है और उसी हिसाब से कंट्रोल किया गया है जिस प्रकार से प्लानिंग की गई थी उस को काफी हद तक प्रशासन ने और सरकार ने कंट्रोल किया है प्लानिंग तो काफी बड़ी थी इससे पहले भी तमिलनाडु मामले में भी माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी जानबूझकर बिहार में माहौल खराब करना चाहती है भाजपा.