शैलेश तिवारी की रिपोर्ट /पूज्यपाद श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज की जन्मभूमि में नवनिर्मित भगवती मनसा देवी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु भगवती मनसा देवी की प्रतिमा की गुरुदेव की कर्मभूमि श्री गोवर्द्धन मठ पुरी ओडिशा से उनकी जन्मभूमि हरिपुर बख्शीटोल मधुबनी बिहार तक की पंचदिवसीय शोभा यात्रा प्रारंभ हुआ है जिस का संपूर्ण विवरण मीडिया प्रभारी शैलेश तिवारी ने दिया.१- भगवत्पाद आदि शंकराचार्य जयंती वैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि तदनुसार २५ अप्रैल २०२३ श्रीगोवर्द्धन मठ पुरी से मनसा भगवती मूर्ति की शोभायात्रा का प्रस्थान प्रातः ७ बजे२- २५ अप्रैल २०२३ लगभग ११.३० बजे भद्रक (आश्रम से दूरी १८७ किलोमीटर ) भद्रक में जलपान / भोजन एवं विश्राम लगभग ४५ मिनट का ।३- २५ अप्रैल २०२३ बहरागोड़ा ४.१५ अपराह्न ( दूरी १७३ किलोमीटर ) पुनः १ घंटे का विश्राम ।४- २५ अप्रैल २०२३ सायं ७.१५ बजे जमशेदपुर ( दूरी लगभग ९५ किलोमीटर ) रात्रि विश्राम ।५- २६ अप्रैल प्रातः ९ बजे जमशेदपुर से प्रस्थान ।६- २६ अप्रैल २०२३ लगभग ३ बजे अपराह्न आसनसोल ( दूरी लगभग २०४ किलोमीटर ) आधे घंटे का विश्राम चाय पान हेतु हूरा में।आसनसोल में दोपहर का भोजन आसनसोल अनन्त रेसीडेंसी में। यहीं मंदिर प्रांगण में रात्रि विश्राम ।७- २७ अप्रैल २०२३ प्रातः ८.३० बजे आसनसोल से प्रस्थान एवं १० बजे प्रातः चित्तरंजन ( दूरी लगभग ३५ किलोमीटर ) १.५ घंटे की शोभायात्रा रेलवे कालोनी में तत्पश्चात देवघर हेतु प्रस्थान८- २७ अप्रैल २०२३ , २ बजे अपराह्न देवघर। शिवनगरी देवघर में २ घंटे की शोभायात्रा। ४बजे अपराह्न भागलपुर हेतु प्रस्थान ।९- २७ अप्रैल २०२३ , सायं ७.३० बजे भागलपुर प्रवेश ( दूरी लगभग १२१ किलोमीटर ) पुनः रेशमनगरी में रात्रि भोजन एवं विश्राम ।१०- २८ अप्रैल २०२३ प्रातः ९ बजे बेगुसराय हेतु प्रस्थान ।११- २८ अप्रैल २०२३ , १२.३० बजे अपराह्न बेगुसराय (दूरी लगभग १२८ किलोमीटर ) आधे घंटे बाद पुनः रोसड़ा हेतु प्रस्थान।१२ – २८ अप्रैल २०२३ सायं ५ बजे रोसड़ा। यहीं पर रात्रि भोजन एवं विश्राम ।१३ – २९ अप्रैल २०२३प्रातः ९ बजे दरभंगा हेतु प्रस्थान।१४ – २९ अप्रैल ११.३० बजे दरभंगा ( दूरी लगभग ५२ किलोमीटर ) ३ घंटे की मिथिला नगरी में शोभायात्रा । पुनः २.३० बजें अपराह्न हरिपुर बख़्शीटोल हेतु प्रस्थान ।१५ – वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी तिथि तदनुसार २९ अप्रैल २०२३ सायं ५ से ६ बजे के मध्य मां मनसा भगवती का अपने श्री धाम में आगमन।सभी धर्मानुरागी से अनुरोध है कि इस ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा को सफल बनायें।