कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार RJD सुप्रीमो तेजस्वी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी से उनके आवास पर भेंट की। इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज झा, बिहार के सिंचाई मंत्री श्री संजय झा जी भी उपस्थित थे।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. नीतीश कुमार ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। बैठक के बाद CM नीतीश, खड़गे और राहुल ने मीडिया से भी बात की. खड़गे ने नीतीश के साथ हुई इस बैठक को ऐतिहासिक बताया.कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, हमें विपक्ष को एकजुट करके लड़ना है. हम सभी विपक्ष को एकजुट करने की दिशा में काम कर रहे हैं. इस दिशा में यह बैठक काफी अहम रही. वहीं, जब इन नेताओं से पूछा गया कि विपक्ष का पीएम चेहरा कौन होगा, या विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा। तो इस पर राहुल, खड़गे और नीतीश ने चुप्पी साध ली।