निखिल दुबे की रिपोर्ट /बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं तमाम विपक्षी दलों के नेताओं से उनकी मुलाकात हो रही है कल राहुल गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात हुई सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद है कल यूपीए नेताओं के साथ हुई बैठक को लेकर बिहार महागठबंधन के नेताओं में खुशी का माहौल है। जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गैर बीजेपी राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं वह सार्थक हो रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी को 2024 में सत्ता से बाहर करना है तो तमाम गैर बीजेपी राजनीतिक दलों को एक मंच पर आना होगा। तभी बीजेपी को सत्ता से बाहर कर सकते हैं। यदि नीतीश कुमार यूपीए का संयोजक बनते हैं तो बिहार के लिए गर्व की बात है और इसका असर हिंदी भाषी क्षेत्रों पर भी देखने को मिलेगा।वही आरजेडी विधायक पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यूपीए में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी है उन्होंने कहा कि यूपीए का विस्तार हुआ है। तमाम छोटे दल यदि यूपीए का हिस्सा बनते हैं तो भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने में आसानी वहीं पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि अभी UPA का अध्यक्ष अभी सोनिया गांधी हैं यदि सब के सहयोग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी का संयोजक बनते हैं तो बिहार के लिए गर्व की बात है।यदि वो संयोजक बन गए तो हिंदी भाषी क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिलेगा। सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी द्वारा बिहार की राजनीति को लेकर दिए गए बयान पर भी प्रहार करते हुए कहा बिहार बड़ा राज्य है गुजरात से बड़ा है। यहां 40 लोकसभा की सीटें हैं इसलिए बिहार को सभी राजनीतिक दल सीरियस लेते हैं।अब लोकसभा चुनाव हैं इसलिए प्रधानमंत्री भी बिहार की राजनीति को सीरियस ले रहे हैं। इसलिए वह हमारे नेता के ऊपर टिका टिप्पणी कर रहे हैं।