पटना 13 अप्रैल 2023 ; गैर भाजपा दलों की एकता के लिए हो रहे सार्थक और सकारात्मक प्रयास का स्वागत करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय पहल से भाजपा में भूचाल आ गया है। दो दिन पहले तक जो लोग विपक्षी एकता का उपहास उड़ा रहे थे अब उनके आंखों से नींद उड़ गई है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि अभी तो ये सांकेतिक है, कर्नाटक चुनाव के बाद तो भाजपा के अन्दर हीं भारी भूचाल आने वाला है। राष्ट्रीय स्तर पर जिस प्रकार पार्टी के समर्पित और पूराने नेताओं को दरकिनार कर आयातित और नव आगंतुक नेताओं को तरजीह दिया जा रहा है इससे पार्टी के अन्दर जबरदस्त उबाल है जो समय की प्रतिक्षा कर रहे हैं। जिसका विस्फोट कर्नाटक चुनाव के बाद होने वाला है। जिन लोगों ने अपने खून और पसीने से पार्टी को सिंच कर सत्ता के शिखर तक पहुंचाया है आज एक-एक कर उन्हें दरकिनार किया जा रहा है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रधानमंत्रित्व काल में हुए विकास कार्यों को भी झूठलाया जा रहा है। पिछले दिनों राजस्थान में आयोजित रेल मंत्रालय के एक कार्यक्रम में यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद जी की उपलब्धी को बताने में परेशानी हो सकती थी पर वाजपेई जी की सरकार में रेल मंत्री नीतीश कुमार जी और रामविलास पासवान जी द्वारा किए गए कामों को भी झूठला दिया गया। आज भाजपा के अधिकतर पुराने और स्थापित नेता अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं उनकी उपयोगिता अब शो-पीस की भी नहीं रहने वाली है। उपेक्षा का दंश झेल रहे कुछ नेताओं को चर्चा में बने रहने के लिए अनर्गल बयानबाजी करना उनके लिए मजबूरी है।