निखिल दुबे की रिपोर्ट -CIN ब्यूरो / बाबा अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से होगी शुरू, 17 अप्रैल से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के माध्यम से पंजीकरण शुरू होगा. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रशासन सुचारू और परेशानी मुक्त यात्रा कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले टेलीकॉम सेवाओं को शुरू किया गया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यात्रा दोनों मार्गो अनंतनाग जिले के पहलगाम ट्रैक और गांदेरबल जिले के बालटाल से शुरू होगी। बाबा अमरनाथ यात्रा 2023 की घोषणा कर दी गई। बाबा अमरनाथ की यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी जो 62 दिनों तक चलेगी। उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।सुरक्षा के सभी तरह के इंतजाम हो चुके हैं।