निखिल दुबे -प्रयागराज ब्यूरो / अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 पुलिसकर्मी को किया तुरंत निलंबित -न्यायिक जांच के आदेश दिए। अतीक अहमद की कनपटी में गोली सटाकर हमलावरों ने गोली मार दी। दोनों भाइयों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया था। तभी मीडिया कर्मी बनकर पहुंचे तीन युवकों ने अतीक और अशरफ के सिर में गोली मार दी।पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में दिखे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीजीपी डीजीपी से आला अधिकारियों के साथ आपात बैठक में फैसला लिया गया कि वहां मौजूद 17 पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्याय की जांच के आदेश भी दे दिए। पूरे उत्तर प्रदेश में 144 लगा दिया गया। भाई अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या करने वाले हमलावरों ने पिस्तौल से गोलियां दागने के तुरंत बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। अतीक और अशरफ 5 दिन के पुलिस रिमांड पर थे।