कौशलेन्द्र पाराशर -पटना / मुख्यमंत्री नीतीश का केजरीवाल के पक्ष में बड़ा बयान – हमारे साथ आए तो उन पर कार्रवाई हो रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने से केंद्र को चिंता हो रही है। पता नहीं कि वह लोग क्या-क्या करेंगे लेकिन यह सब करने से क्या-क्या होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना और बख्तियारपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग तो जानते ही हैं कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ क्या-क्या काम हो रहा है। सभी भक्ति लोगों ने अपने अपने इलाके के लिए काफी काम किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पक्ष में बयान देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी काफी इज्जत है। विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस और उन दोनों से बैठकर बात हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हम लोगों के साथ बैठे थे। अब उन पर कार्रवाई हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो मजबूती से आएंगे। यह देश हित में है। देश को और आगे बढ़ाने के लिए यह सब हो रहा है।