धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली मुख्य ब्यूरो / आम आदमी पार्टी के हंगामे के बीच केजरीवाल से CBI ने 9 घंटे की पूछताछ, कई सवाल पर अटक गये। आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे तक पूछताछ किया गया। सूत्रों का कहना है कि कई सवाल पर अरविंद केजरीवाल अटक गए। दूसरे तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह पूरा मामला फर्जी है। सीबीआई के पास किसी प्रकार का सबूत नहीं है। जब चले जा चले उसी के दौरान उनके जीवन से पूछताछ किया जा रहा था उस समय एजेंसी के ऑफिस के बाहर आम आदमी पार्टी के 15 सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने एजेंसी मुर्दाबाद प्रधानमंत्री मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने जितने सवाल मुझसे किए सबका हम ने जवाब दिया। हमारे पास कुछ छुपाने के लिए नहीं हैं। हम कट्टर ईमानदार लोग हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी हालत में हम मर जाएंगे मिट जाएंगे लेकिन बेमानी नहीं करेंगे। इसलिए हमको फसाया जा रहा है।