कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली ब्यूरो /सेना कमांडरों के सम्मेलन में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह-LAC पर तनाव कायम -सेना सतर्क रहें।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन सीमा पर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत जारी रहेगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि तनाव कम करना ही सबसे बेहतर कदम है। भारतीय थल सेना चीन से लगी एलएसी पर कड़ी निगरानी रखें। क्योंकि चीनी सैनिकों की तैनाती को देखते हुए उत्तरी क्षेत्र की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संत कमांडरों को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों को विश्व भर में हो रहे हो राजनीतिक परिवर्तनों पर गौर करना पड़ेगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि अपने देश की सेना को अपने योजना और रणनीतियों को उस अनुसार ढालने का प्रयास भी करना होगा। सेना के कमांडर का पांच दिवसीय सम्मेलन सोमवार को दिल्ली में शुरू हुआ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के कारण भविष्य में जो यूद्ध काफ़ी अप्रत्याशित होंगे।देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के अधिकारियों को अपनी तैयारियों का आकलन करने की आवश्यकता पर बल देने का आग्रह किया।