सौरभ निगम -लखनऊ ब्यूरो / अतीक अहमद -अशरफ अहमद के हत्यारे राज खोलने को राजी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का निर्देश थर्ड डिग्री का प्रयोग नहीं किया जायेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस की सख्ती के बाद पुलिस अभिरक्षा में 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों ने हत्या का राज खोलने के लिए अपनी सहमति दे दी है। तीनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में रिमांड पर लेने के लिए एसआईटी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपनी अर्जी में है बात कही है। एसआईटी ने सीजीएम से कहा है कि तीनों हत्यारों की तो घटनास्थल से ही पकड़ लिया गया था। हत्याकांड में प्रयोग किए गए हथियार बरामद हो गए हैं। हथियारों की जांच फॉरेंसिक जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला में हो रही है। एसआईटी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को बताया कि इनके पास कैसे हथियारों की आपूर्ति हुई इसकी जानकारी इन चली जा रही है।लवनेस तिवारी,सनी और अरुण मौर्य को 7 दिन के लिए रिमांड पर मांग की है। दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय ने सख्ती दिखाते हुए 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। एसआईटी की रिपोर्ट पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले ऐसे समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित हुए। पुलिस मुख्यालय को एसआईटी की रिपोर्ट में घोर लापरवाही की बात सामने आई है।