T.H.NAGMI की रिपोर्ट -गोवा /SCO सम्मेलन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत आएंगे, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि। 4 और 5 मई को होने वाली ऐसी विदेश मंत्री परिषद की बैठक में पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गोवा में होने वाली विदेश मंत्रियों की SCO बैठक को लेकर दोनों देशों में चर्चा में बने हुए हैं.बिलावल भुट्टो जारदारी ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव कराए जाने को लेकर देश के राजनीतिक नेतृत्व के बीच सहमति बनाने की कोशिश कर रही है. विदेश मंत्री बिलावल ने कहा बातचीत बंदूक के बीच में सफल नहीं होगी.पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी का यह बयान देश के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल के उस अनुरोध के बाद आया है, जिसमें उन्होंने नेताओं से मिलकर चुनावी मसले पर बात करने को कहा था.पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने आम चुनाव और प्रांतीय विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की याचिका पर फिर से सुनवाई शुरू की है। पाकिस्तान में वर्तमान स्थिति में राजनीतिक उठापटक लगातार जारी है।