निखिल दुबे की रिपोर्ट ; 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू कुंवर सिंह जी के विजयोत्सव दिवस के अवसर पर आज राजद के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल की अध्यक्षता में पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं द्वारा बाबू कुंवर सिंह जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया एवं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।अपने सम्बोधन में श्री पटेल ने कहा कि 80 वर्ष के उम्र में बाबू कुंवर सिंह जी ने अपने शौर्य और पराक्रम के बल अंग्रेजी हुकूमत की नींव हीला दी थी। आज हीं के दिन उन्होंने अंग्रेजों को हराकर जबरदस्त जीत हासिल की थी । जिसके याद में हम 23 अप्रैल को विजयोत्सव के रूप में मनाते हैं और उन्हें नमन करते हैं।इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में सर्वश्री श्याम रजक, चित्तरंजन गगन, मदन शर्मा, डॉ प्रेम गुप्ता,बल्ली यादव , निर्भय अम्बेडकर, निराला यादव , उर्मिला ठाकुर, ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार, कुमार राहुल सिंह, मनीष यादव, महेंद्र विधार्थी, संजीव कुमार मिश्रा ,मनीष कुमार सिंह, मिश्री राम , संजय यादव, लालदेव प्र यादव, सुजीत कुमार चौधरी के नाम प्रमुख हैं।