पियूष सिंह की रिपोर्ट /देवघर समाहरणालय सभा कक्ष मे जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया। मौके पर देवघर जिला के सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री रणधीर सिंह जिला परिषद के अध्यक्ष किरण कुमारी, मौजूद रहे। मौके पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र के पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी लिए और इसके विकास की रूपरेखा तैयार की। देवघर डीसी ने कहा कि पुनासी सहित अन्य क्षेत्रों में कुछ पर्यटक स्थलों को पीपीपी मोड पर विकसित किया जाएगा वहीं देवघर के त्रिकूट रोपवे बंद होने के बाद वहां पर अब ट्रैकिंग की सुविधा बहाल की जाएगी जिससे पर्यटक आकर्षित होंगे वही सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे मंदिर और पर्यटक क्षेत्र हैं जिससे विकसित करने की जरूरत है जिसकी सूची देवघर डीसी को दी गई है इसके अलावा सिकटिया बराज में बोटिंग की सुविधा बहाल करने और इससे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की गई है जिला परिषद की अध्यक्षा किरण कुमारी ने कहा कि इन्हें देर से सूचना मिली है ऐसे में यह अपनी सूची समर्पित नहीं कर पाई लेकिन 2 दिनों के अंदर सूची समर्पित करते हुए पूरे देवघर जिले में पर्यटक स्थल के विकास और संवर्धन को लेकर सूची सौंप दी जाएगी।