सौरभ निगम -दिल्ली / आरजेडी संस्थापक लालू यादव से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने की मुलाकात, आज पटना जाएंगे लालू यादव। सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर रह रहे हैं।इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव से की मुलाकात। परिवारिक सूत्रों ने कहा कि किसी तरह का कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुआ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाजपा के खिलाफ मजबूत एकजुटता बनाने की पक्षधर रहे हैं।राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव 4 महीने बाद पटना लौट रहे हैं।पटना में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं में खुशी देखा जा रहा है। लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली में अपनी पुत्री संसद मीसा भारती की आवाज पर आ रहे हैं। लालू यादव सिंगापुर के डॉक्टरों के दिशा निर्देश पर उनकी दैनिक दिनचर्या बन रही है। परिवारिक सूत्रों का कहना है कि चिकित्सकों की अनुमति के बाद ही पटना लाया जाएगा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुलाकात को राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।