निखिल दुबे की रिपोर्ट /कर्नाटक में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – 91 बार कांग्रेस नेताओं ने मुझे गाली दी, मिट्टी में मिल जाएगी गाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं ने मुझे अलग-अलग प्रकार की 91 बार गालियां दी। कांग्रेस में अपशब्दों के इस शब्दकोश का समय व्यर्थ करने की वजह सुशासन और अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने पर ध्यान दिया होता तो उसकी दयनीय स्थिति नहीं होती। मंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाला साहेब अंबेडकर और वीर सावरकर को भी अपशब्द कहे हैं। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने भी मुझे गाली दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लिंगायत समुदाय को भी गाली दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित बड़ी रोड शो में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राजनीतिक ने संयास लेने का समय है तो वह वोट मांग रहे हैं। कर्नाटक के लोक थकी और हारी हुई कांग्रेस को नहीं बल्कि जोश से भरी हुई भाजपा को चुनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिजली के कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी को पदम श्री से सम्मानित करने का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक उन्हें निराश किया।