निखिल दुबे की रिपोर्ट /दानवीर भामाशाह की जयंती पर मनाया जा रहा है प्रथम राजकीय समारोह।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत तमाम मंत्री नेता हुए शामिलमुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्रियों और नेताओं ने किया भामाशाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण।सासाराम घटना में एक पूर्व विधायक की गिरफ्तारी हुई है इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा पुलिस हर चीज की जांच कर रहे हैं जो गड़बड़ करता है उस पर एक्शन होता है आज तक हमने किसी चीज में इंटरफेयर नहीं किया है कि उसको पकड़ो उसको मत पकड़ो भाजपा आरोप लगा रही थी कि सरकार फेल है दंगा नहीं रोक पा रही है मुख्यमंत्री ने कहा आप अच्छी तरह जानते हैं कि बिहार में कहीं कोई घटना होती है तो उस पर कार्रवाई होती है पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन हमारे यहां पूरी तरह सतर्क हम किसी को निर्देशित नहीं करते हैं पकड़ने और छोड़ने का बीजेपी जो हम पर आरोप लगाती है हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं बिहार में जो घटना दो जगह पर दगे की हुए उसपर पैनी नजर है जो इसमें दोषी होंगे चाहे वह किसी दल के हो उन पर कार्रवाई होगी लालू प्रसाद यादव बिहार आ चुके हैं तबीयत खराब थी अब सुधार हो रही है देश के विपक्षी दलों की एकता पर बिहार में होने वाली बैठक पर नीतीश कुमार ने कहा अभी कुछ और दलों के नेताओं से बात हो रही है यह तय हो जाएगा कि बैठक कहां होगी यह बैठक पटना में होगी या कहीं और यह वार्ता चल रही है कुछ जगहों पर अभी चुनाव चल रहे हैं चुनाव पूरा हो जाने के बाद यह बैठक होगी।