धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली /”हिन्दुस्तान “से बोले कि गृह मंत्री अमित शाह – कर्नाटक में भारी बहुमत से सरकार बनेगी। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के क्षेत्रीय दलों से गठजोड़ का असर नहीं होगा। अमित शाह ने कहा कि अब कांग्रेस पेपर दसवीं का स्तर पर सिमट की जा रही है। देश के कई राज्यों में कांग्रेस के पास कोई सीट नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं नहीं मानता कि किसी प्रदेश में हर चुनाव के बाद सरकार बदल जाने की कोई स्थाई परंपरा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वहां जो विकास का काम की है उसके सपना चमकना चाहिए आने तय है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से अलग हुए जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण दोनों चुनाव हार जाएंगे। कर्नाटक चुनाव में जातीय गणित के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब लाभार्थियों की एक अलग जाति बन गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता की संभावना वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर संभव नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के मुकाबले कोई भी ऐसे नेता नहीं जिसके पास राज्य से हटकर कहीं अपनी वजूद हो।