धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो / पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम झटका -CJM या उच्च न्यायालय में जाएं। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 3 महिला पहलवानों की याचिका पर कार्यवाही बंद कर दी। महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। जबकि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह ने साफ इंकार कर दिया है। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह ने कहा कि इसके पीछे उद्योगपति लोग लगे हुए हैं। पहलवान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इसके शिर्ष अदालत द्वारा जांच कराई जाए लेकिन फिल्म कोर्ट ने कार्यवाही बंद करते हुए कहा कि आप हाई कोर्ट या निचली अदालत में जा सकते हैं। कोर्ट ने इसे पहले इस बात पर संज्ञान लिया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है और ७याचिका कर्ताओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि यदि आपको कोई शिकायत है तो आप सीआरपीसी की धारा 482 के तहत उच्च न्यायालय संबंधित मजिस्ट्रेट के पास जा सकते हैं। जबकि दूसरी तरफ बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से देश के वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे भी पेश हुए। हरीश साल्वे ने कहा कि मेरे खिलाफ व्यक्तिगत आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि वह मौजूद नहीं है। हालांकि कोर्ट ने हरीश साल्वे को ज्यादा नहीं सुना।