कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /पटना में बोले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश – जाति आधारित गणना सब के हित में। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार के कार्यक्रम के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि सब लोगों की गिनती के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी पता लगाया जाना है चाहे वह किसी भी जाति या किसी भी समुदाय के हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की आर्थिक स्थिति का पता चल जाएगा तो राज्य सरकार की मदद के लिए पहल करेगी। नो पार्टी होगी इसमें सहमति है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पता नहीं कि क्यों जाति गणना का विरोध हो रहा है। इसे तो जाहिर होता है कि लोगों को मौलिक चीज की समझ नहीं है। अंग्रेज के जमाने में भी जातीय गणना होती थी। नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 1931 से बंद है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा गया पूरा बिहार घूम लीजिए इक्का-दुक्का लोग हैं इसका विरोध कर रहे हैं।