निखिल की रिपोर्ट /छपरा में परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों पर लगातार शिकंजा कसते हुए नजर आ रही है। एक तरफ अवैध बालू के खनन कर ओवरलोड ले जा रही ट्रकों पर लगातार शिकंजा कसे जा रही है। तो दूसरी तरफ कार चालक का सिटबेल्ट, ट्रक चालक पर ओवरलोडिंग, ड्राइविंग लाइसेंस, अवैध खानन, और परिवहन विभाग के द्वारा आने वाली सभी धाराओं को ध्यान में रखते हुए चालान काटा जा रहा है। जिसमे जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में यह अभियान लगातार चलाई जा रही है। वही इस तरह के अभियान से अब बालू कारोबारियों एवं ट्रक चालक, डरे सहमे हुए है। वही इस संबंध में सारण एमबीआई संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कार चालक के सिटबैल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रक चालक गाड़ी का ओवरलोड,अवैध खनन,ड्राइवरी लाइसेंस,और परिवहन विभाग के अंदर आने वाले सभी धाराओं के तहत जांच कर उनकी चालान काटे जा रही है। एक दिन में 10 लाख रूपया के चालान काटी गई है। इस अभियान में दर्जनों पुलिस बल की टीम गठित कर अभियान चलाए जा रहे हैं। इस तरह के अभियान के बाद गाड़ी चालकों के अंदर डर का माहौल बना हुआ है। वही अभियान के बाद जाम का समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे आम लोगों की काफी परेशानी हो रही है।