आर्यन राज की रिपोर्ट -रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड के पतरातु लेक रिसोर्ट में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर रामगढ़ उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे के साथ रिसोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु रिसोर्ट में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने के क्रम में जिला प्रशासन, रामगढ़ एवं पतरातु लेक रिसोर्ट के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। दौरे के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रतिदिन बड़ी संख्या में पतरातु लेक रिसोर्ट में आ रहे सैलानियों कि सुरक्षा के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रिसोर्ट में भीड़ भाड़ नियंत्रित करने व सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई निर्देश दिए।पतरातु लेक रिसोर्ट में बड़ी संख्या में पर्यटकों के नौका बिहार करने के मद्देनजर निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने रिसॉर्ट के अधिकारियों को नौका बिहार हेतु सभी दिशानिर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के उपरांत ही पर्यटकों को नौका बिहार की अनुमति देने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने रिसोर्ट में पर्यटकों के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए पर्यटकों को और भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु, जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों कर्मियों सहित उपस्थित रहे।