धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो / गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी से कर्नाटक पर पूछा सवाल – कर्नाटक में किसका आरक्षण कम होगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में मुस्लिमों के लिए आरक्षण बहाल कर उसे बढ़ाकर 6 फीसदी करने के लिए कांग्रेस के चुनावी वायदा क्या है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह sc-st लिंगायत या किस वर्ग के आरक्षण को कम करना चाहती है। गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ तुष्टीकरण के लिए धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है जैसा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने किया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कई बार सार्वजनिक तौर पर दवा के खिलाफ कर्नाटक में वह सत्ता में आती है तो मुस्लिमों के लिए आरक्षण की व्यवस्था बहाल की जाएगी। गृह मंत्री अमित शाह ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिमों के लिए आरक्षण 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 6 फ़ीसदी करना चाहती है। किसी मंत्री ने साफ कहा कि अगर ऐसा किया जाता है तो दूसरे समुदाय को मिले आरक्षण में कटौती की जाएगी। गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों में 50 से अधिक नए चेहरे को शामिल किया गया है। भारतीय जनता पार्टी हर बार नए चेहरों को मौका देती है और युवाओं को आगे लाने का प्रयास करती है। मंत्री अमित शाह ने कहा कि आप निश्चिंत रहिए कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बन रही है।