शैलेन्द्र तिवारी, सीनियर एडिटर की रिपोर्ट /राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने डाॅ0 अजय कुमार सिंह, विधान पार्षद को राजद का बिहार प्रदेश का प्रवक्ता मनोनीत किया है।इस आशय की जानकारी राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है। डाॅ0 अजय कुमार सिंह को प्रवक्ता बनाये जाने पर राजद नेताओं ने बधाई देते हुए कहा है कि ये पार्टी के नीति, सिद्धांत और विचारों को आम जन तक पहुंचाने में पूरी सक्रियता के साथ कार्य करेंगे। इससे पार्टी को लाभ होगा।
