धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो / राहुल गांधी का बीजेपी पर तंज- अब नफरत का बाजार हुआ बंद,मोहब्बत की दुकानें खुली. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत को मोहब्बत की जीत करार दिया है. राहुल गांधी ने कर्नाटक के लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि नफरत का बाजार बंद हो गया अब आप सभी लोग एक दूसरे को प्यार कीजिए. कांग्रेस के पार्टी मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में एक तरफ जहां सांठगांठ वाले पूंजी वादियों की ताकत थी वहीं दूसरी तरफ गरीब जनता की शक्ति थी . राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों की ताकत में पूजी पतियों को हरा दिया. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत से कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल रहा. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय में कहा कि ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटक की जनता को तहे दिल से धन्यवाद है.