सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो /आज गृह मंत्री अमित शाह विधिक मसौदे से जुड़े प्रशिक्षण का उद्घाटन करेंगे. विधिक मसौदा तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उपयोग संविधान एवं संसदीय अध्ययन संस्थान संसदीय लोकतंत्र के शोध और प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सांसद राज्य- विधानमंडल, विभिन्न मंत्रालय व स्वास्थ्य निकाय और अन्य सरकारी विभागों में विधिक कार्यों से जुड़े अधिकारियों को मसौदा तैयार करने के सिद्धांतों से अवगत कराना है. समाज कल्याण के लिए लागू की जाने वाली नीतियों की व्याख्या करने के लिए विधिक मसौदे की अहम भूमिका होती है.