निखिल डूबे -देहरादून / बाबा केदारनाथ यात्रा के लिए 25 मई तक नए पंजीकरण पर रोक. बस बाली और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फैसला किया गया है. बाबा केदारनाथ यात्रा के लिए जिन श्रद्धालुओं ने 25 मई तक के लिए पंजीकरण कराए हैं वही दर्शन कर सकेंगे हैं. नए श्रद्धालु 26 मई से पंजीकरण करा सकेंगे आए. बाबा केदारनाथ धाम में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. रविवार को भी बाबा के धाम में 1 घंटे तक रुक रुक कब बर्फबारी हुआ. मौसम को देखते हुए पंजीकृत श्रद्धालुओं के लिए धाम में पर्याप्त इंतजाम हो जाते हैं इसका लगातार प्रयास किया जा रहा है.