सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की सरकार से कहा – उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई हो. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शांति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को ओर से पूर्ण समर्थन और मदद का आश्वासन दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर के मुख्यमंत्री N.वीरेंद्र सिंह उनके चार कैबिनेट सहयोगी और राज्यसभा के सांसद के साथ बैठक की. गिरी मंत्री अमित शाह ने शांति बाल करने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा भी की. गृह मंत्री ने हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर सरकार को सख्त निर्देश दिया कि सख्ती से निपटा जाए.