कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट :राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश राजद के अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने कालीचरण दास को लखीसराय जिला का अध्यक्ष और राजेश कुमार उर्फ भगवान यादव को जिला का प्रधान महासचिव मनोनीत किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एजाज अहमद ने बताया कि राजद ने अपने संगठन के जिला एवं प्रखंड स्तर के संगठन मे अनुसूचित जाति /जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के लिए संगठन में आरक्षण की व्यवस्था की है ।इनके मनोनयन पर राजद के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रमंडल प्रभारी बल्ली यादव सहित राजद के अन्य नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि राजद लालू प्रसाद और तेजस्वी जी के नेतृत्व में सभी वर्गो को मान सम्मान देने के प्रति संकल्पित है।