सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की मुलाकात जापान में होगा. अमेरिका में गंभीर आर्थिक संकट को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने आस्ट्रेलिया यात्रा रद्द कर दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जापान में जिस तरह शिखर सम्मेलन से अलग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बरीज से मुलाकात करेंगे. व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा हमारे राष्ट्रपति जापान रवाना हो चुके हैं आप देखेंगे कि हमारे सो जाओगी और साझेदार पहले से कहीं अधिक एकजुट हैं. दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं अपनी यात्रा अवधि में कटौती कर रहा हूं. मैंने अपने फैसले को जानकारी देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से भी बात की है और उन्हें वर्तमान हालात के बारे में बताया है.
