निखिल दुबे की रिपोर्ट /छपरा में पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने आज वट सावित्री व्रत कर बट वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना कर सदा सुहागन का मांगी मनोकामना। महिलाओं ने बताया कि इस व्रत की महिमा अपने पति की लंबी आयु के लिए और महिलाएं सदा सुहागन रहे इसलिए यह व्रत किया जाता है क्योंकि माता सावित्री अपने पति सत्यवान की प्राण को भी यमराज से छीन कर के लेकर आई थी जिससे वह फिर से सदा के लिए सदा सुहागन हो गई और आज हम सभी महिलाएं जिस जगह पर सत्यवान के प्राण हरे गए थे वह वटवृक्ष का ही पर था इसीलिए बट बिष्ट के नीचे आज हम लोग माता सावित्री और सत्यवान की पूजा कर अपने पति की लंबी आयु के लिए वर मांगते हैं । जिस प्रकार सावित्री माता अपने पति के लिए ढाल बन के खड़ी हो गई और यमराज से प्राण नहीं ले जाने के लिए जिद पर अड़ी रही और उनकी जीत भी हुई जिससे उनके पति सत्यवान फिर से जीवित हो गए उसी प्रकार आज हम महिलाएं अपने पति की के हर समस्याओं को हरने के लिए एक ढाल बनकर सदैव खरा रहूंगी यही संकल्प के साथ यह वर्त आज सुहागिन महिलाएं इस ब्रिज के नीचे पूजा अर्चना कर रहे हैं।