धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली मुख्य ब्यूरो / भारतीय रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला- ₹2000 का नोट चलन से बाहर होगा, 30 सितंबर तक बदलेगा नोट. भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से कहा गया कि ₹2000 के नोट 2017 के आसपास के हैं. ऐसे महीनों तक नहीं चार-पांच साल की इस्तेमाल करने की अवधि को पूरा करने वाले हैं. बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि ₹2000 का नोट तत्काल प्रभाव से जारी न करें. 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया. आम लोग बैंकों या रिजर्व बैंक के दफ्तरों में एक बार में ₹20000 ही बदल सकेंगे. बिजनेस कॉरस्पॉडेंट के माध्यम से अभी ₹4000 बदले जा सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की प्रेस नोट में कहा गया कि ₹2000 के कुल बैंक नोटों का सरकुलेशन मार्च 2018 में 37% घटकर महज 10% रह गया है. आंकड़ा 3.62 लाखों करोड़ रुपए के करीब है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मोबाइल वैन सुविधा शुरू करने का भी सुझाव दिया है. साथ में बैंकों को अपने एटीएम नए दिशा निर्देशों के मुताबिक रिसेट करने को कहा गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार शुक्रवार को निर्देश जारी किया गया है कि अब एटीएम के नए कैसेट में 2000 नोटों पर सेटिंग को हटा दिया जाए.