सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान- भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीमा पर शांति से संबंध सामान्य होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देशों के लिए सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमाओं पर शांति जरूरी होना जरुरी किया. G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को हिरोशिमा रवाना होने से पहले मोदी ने जापान के प्रकाशक निक्केई एशिया को दिए साक्षात्कार में कहा कि भारत हमेशा शांति के पक्षधर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत चीन संबंध भावी विकास केवल आपसी सम्मान, संवेदनशीलता और द्विपक्षीय हितों पर आधारित हो सकता है. संबंधों के समान होने से क्षेत्र और दुनिया को व्यापक लाभ होगा. पाकिस्तान पर सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि भारत सामान्य और पड़ोसी वाले संबंध चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद पर अनुकूल माहौल बनाना पाकिस्तान की जिम्मेदारी है.