कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरसीपी सिंह को खूब खरी-खोटी सुनाई है उन्होंने अस्थवा और इस्लामपुर का एक दस्तावेज हाथ में दिखाते हुए कहा है कि आरसीपी सिंह ने यहां फर्जीवाड़ा करते हुए जमीन घोटाला किया है और इसकी जांच हो रही है और जांच में मामला सब आने पर आरसीपी सिंह को जेल जाना होगा नीरज कुमार यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अपने आप को साहब बताने वाले आरसीपी सिंह हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साहब कहते थे उनका ऑडियो भी है और आज नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हैं जिस नीतीश कुमार ने उनको अपना प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया वह आदमी नीतीश कुमार पर टिप्पणी करता है या शोभा नहीं दे रहा क्योंकि नीतीश कुमार की रहमो करम पर ही एक साहब कहने वाला प्राइवेट सेक्रेटरी दर्जे का आदमी राज्यसभा सांसद बना और केंद्रीय मंत्री तक बनाया गया लेकिन आज उनकी क्या दशा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठकर कैबिनेट की बैठक करते थे आज वह जब पार्टी में ज्वाइन किए हैं तो महज धर्मेंद्र प्रधान जैसे भाजपा नेता ने उन्हें सदस्यता दिलाई भाजपा में आरसीपी सिंह की दर्जा दोयम दर्जे की है जबकि जदयू मैं उनको बड़ा पद और सम्मान मिला था वहीं उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को लोग आरसीपी टैक्स से संबोधित करते थे वह व्यक्ति कभी भी कानून का सहारा नहीं लिया यदि वह आरसीपी टैक्स नहीं लेते तो उन्हें मानहानि का केस करना चाहिए था लेकिन वह कानून का सहारा नहीं लिए आज यदि मुझे कोई ऐसा कहेगा तो मैं कानून का सहारा लेकर कलेजा पर चढ़ जाऊंगा इस तरह नीरज कुमार ने आरसीपी सिंह को अपने बयानों से नीचा दिखाने की कोशिश की दरअसल हाल में आरसीपी सिंह ने कहा था कि वह 1982 में ही आईपीएस की परीक्षा पास कर साहब बन गए थे जबकि नीतीश कुमार और ललन सिंह कि उसमें कोई औकात नहीं थी इसी मामले को लेकर नीरज कुमार ने आरसीपी सिंह को अपने बयानों के माध्यम से तीखा प्रहार किया है.और उन्हें भाजपा में दोयम दर्जे का नेता और घोटालेबाज करार दिया है.